Sunday, August 25, 2019

जयसुचक इस अवसर पर क्या कहता शिवबा राजा

जयसुचक इस अवसर पर
क्या कहता शिवबा राजा
इस स्वतंत्र भू पर कैसे
युग आयेगा वैभव का
युग आयेगा वैभव का   || धृ ||

यवनों से जब आक्रांकित
भूभाग अधिक भारत का
था अल्प क्षेत्र में सिमित
महाराष्ट्र में राज शिवाका
पर रिपु को विस्तृततासे
भय हिंदू संघटनाका
युग आयेगा वैभव का
युग अावेगा वैभव का       || १ ||

घुडसवार सिध अधलख था
और पददल उससे दुगुणा
बहुविशाल अरीसेना का
कम अंश थी हिंदू सेना
पर रिपु को उस सेनासे
भय हिंदू विजुगिषाका
युग आयेगा वैभव का
युग आयेगा वैभव का        || २ ||

जब संघशक्ती भारत में
शिवप्रयत्न से थी चमकी
तब नष्ट हुई थी उससे
जयकांक्षा आलमगीर की
फिर संचित करना बलको
कहना है शिवराजाका
युग आयेगा वैभव का
युग आयेगा वैभव का        || ३ ||

शिवराज्य से प्रस्तुत भारत
बहुविशाल है अतिविस्तृत
शिवदल से भारत सेना
बलशाली है यह निश्चित
अब करे कार्य निर्णय से
हम हिंदू संघटना का
युग आयेगा वैभव का
युग आयेगा वैभव का   || ४ ||

जयसुचक इस अवसर पर
क्या कहता शिवबा राजा
इस स्वतंत्र भू पर कैसे
युग आयेगा वैभव का
युग आयेगा वैभव का   || धृ ||

No comments:

Post a Comment